मधुबनी, बिहार।
अक्सर लोगों को अपनी भविष्य की चिंता होती हैअक्सर लोगों को अपनी भविष्य की चिंता होती है, जिस कारण भविष्य में होने वाली घटनाओं को जानने की जिज्ञासा बनी रहती है। साथियों, आज ज्योतिष विषय का अधिक विस्तार हुआ है परन्तु यह भी सत्य है कि योग्य एवं जानकार ज्योतिषी अब मिलना बहुत कठिन है कारण आज के कुछ ज्योतिषी के पास अध्यन कम और लोभ अधिक होता है। जिस कारण लोगों के कल्याण से ज्यादा भविष्य बताने वाले वक्ता अपनी कल्याण के बारे में अधिक सोचते है। ऐसे में अपनी भविष्य जानेने वाले लोगों को न तो सही दिशा मिल पाता है और न ही सही दशा बन पाता है।
अक्सर देखने को मिलता है कि अधिकतर ज्योतिषियों की भविष्यवाणी सफल नही हो पाता है जिसका मुख्य कारण ज्योतिष विषय का अध्यन का न हो पाना या इसके गहराइयों को न जानने के कारण होता है।
दोस्तों,
कोई भी ज्योतिषी भगवान नही जो विधि के विधान को बदल सके परन्तु योग्य ज्योतिषी भूत बर्तमान गणना को अध्यन करते हुए भविष्य में होने वाली घटनाओं का आंकलन करके सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद करता है जिससे दशा में सकारात्मक बदलाव मिल सकता है। इसमें किसी को भी संसय नही होनी चाहिए।
किसी भी योग्य ज्योतिषी की भविष्यवाणी कम से कम 97% सही होनी चाहिए। साथ ही ज्योतिषी द्वारा बताए गए परामर्श से वेक्ति को निश्चित लाभ होना चाहिए।
यदि योग्य ज्योतिषी द्वारा लोगों का कल्याण होगा तो निश्चित रूप से मै पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हुं कि ज्योतिष विषय में लोगों का विश्वास जागृत होगा।
आज ज्योतिष विषय का गलत इस्तेमाल करके कुछ ढोंगी लोगों के कारण ही इस विषय से लोगों का विश्वास डगमगा रहा है।
हम तो यही कह सकते है अज्ञान वश ज्योतिषी गलत हो सकते है, हमरा ज्योतिष शास्त्र कभी भी गलत नही हो सकता है।
जरूरत है ज्योतिष विषय को समझने और समझाने वाले योग्य लोगों की।
हमरा उद्देश्य यही है कि लोग ज्योतिष विषय को सही से समझने का प्रयास करे जो शुक्ष्म अध्यन का विषय है और इसको जानकार निश्चित रूप से वेक्ती सही समय पर सही दिशा में आगे बढ़कर कई सकारात्मक और सफल परिणाम पा सकते है।
मै चाहता हुं कि सर्व प्रथम आप सभी का निश्चत कल्याण हो, जिससे मुझे भी आप सभी का प्यार और सम्मान मिलता रहे।
यदि आपके मन में ज्योतिष से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल मन में संसय पैदा करता हो तो आप बेहिचक खुलकर मुझसे सवाल कर सकते है।
पंकज झा शास्त्री 9576281913
नोट-ज्योतिष, जन्म कुंडली, वास्तु, विवाह, पूजा पाठ, जप एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के लिए संपर्क कर सकते है।
, जिस कारण भविष्य में होने वाली घटनाओं को जानने की जिज्ञासा बनी रहती है। साथियों, आज ज्योतिष विषय का अधिक विस्तार हुआ है परन्तु यह भी सत्य है कि योग्य एवं जानकार ज्योतिषी अब मिलना बहुत कठिन है कारण आज के कुछ ज्योतिषी के पास अध्यन कम और लोभ अधिक होता है। जिस कारण लोगों के कल्याण से ज्यादा भविष्य बताने वाले वक्ता अपनी कल्याण के बारे में अधिक सोचते है। ऐसे में अपनी भविष्य जानेने वाले लोगों को न तो सही दिशा मिल पाता है और न ही सही दशा बन पाता है।
अक्सर देखने को मिलता है कि अधिकतर ज्योतिषियों की भविष्यवाणी सफल नही हो पाता है जिसका मुख्य कारण ज्योतिष विषय का अध्यन का न हो पाना या इसके गहराइयों को न जानने के कारण होता है।
दोस्तों,
कोई भी ज्योतिषी भगवान नही जो विधि के विधान को बदल सके परन्तु योग्य ज्योतिषी भूत बर्तमान गणना को अध्यन करते हुए भविष्य में होने वाली घटनाओं का आंकलन करके सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद करता है जिससे दशा में सकारात्मक बदलाव मिल सकता है। इसमें किसी को भी संसय नही होनी चाहिए।
किसी भी योग्य ज्योतिषी की भविष्यवाणी कम से कम 97% सही होनी चाहिए। साथ ही ज्योतिषी द्वारा बताए गए परामर्श से वेक्ति को निश्चित लाभ होना चाहिए।
यदि योग्य ज्योतिषी द्वारा लोगों का कल्याण होगा तो निश्चित रूप से मै पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हुं कि ज्योतिष विषय में लोगों का विश्वास जागृत होगा।
आज ज्योतिष विषय का गलत इस्तेमाल करके कुछ ढोंगी लोगों के कारण ही इस विषय से लोगों का विश्वास डगमगा रहा है।
हम तो यही कह सकते है अज्ञान वश ज्योतिषी गलत हो सकते है, हमरा ज्योतिष शास्त्र कभी भी गलत नही हो सकता है।
जरूरत है ज्योतिष विषय को समझने और समझाने वाले योग्य लोगों की।
हमरा उद्देश्य यही है कि लोग ज्योतिष विषय को सही से समझने का प्रयास करे जो शुक्ष्म अध्यन का विषय है और इसको जानकार निश्चित रूप से वेक्ती सही समय पर सही दिशा में आगे बढ़कर कई सकारात्मक और सफल परिणाम पा सकते है।
मै चाहता हुं कि सर्व प्रथम आप सभी का निश्चत कल्याण हो, जिससे मुझे भी आप सभी का प्यार और सम्मान मिलता रहे।
यदि आपके मन में ज्योतिष से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल मन में संसय पैदा करता हो तो आप बेहिचक खुलकर मुझसे सवाल कर सकते है।
पंकज झा शास्त्री 9576281913
नोट-ज्योतिष, जन्म कुंडली, वास्तु, विवाह, पूजा पाठ, जप एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के लिए संपर्क कर सकते है।