लखनऊ अमीनाबाद नियर झंडा वाला पार्क राजरतन के ठीक सामने देशराज करीब 25 वर्षो से पटरी दुकादर है देशराज ने आरोप लगाया पुलिस की वसूली न देने से थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे स्वंम जाकर देशराज को काफी मारापीट और देशराज सहित उसका सारा माल अपनी जीप में लदा कर जब्त कर लिया और देशराज पर आई पी सी की धारा 151/107।16 लगाकर मुकदमा दर्ज कर दिया बस गलती यह थी कि पुलिस को छे हजार रु0 प्रति महीना नही दिया था जबकि हर पटरी दुकानदारों से दस हजार रुपया वसूला जाता है जो पटरी दुकानदार देते है तो उसकी दुकान उसी जगह पर लगी रहती है और जो पटरी जो दुकानदार देने में आना कानी करता है तो उनको मारपीट व फर्जी मुकदमा लगा दिया जाता है जिससे पुलिस को आसानी से हपता मिलता रहे पीड़ित देशराज ने सी सी न्यूज़ के माध्यम से आपबीती कही
लखनऊ अमीनाबाद नियर झंडा वाला पार्क राजरतन के ठीक