लखनऊ राजधानी के रानी लक्ष्मी बाई राजाजीपुरम अस्पताल में पत्रकारों का अपमान

लखनऊ राजधानी के रानी लक्ष्मी बाई राजाजीपुरम अस्पताल में पत्रकारों का अपमान:--
रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विभाग में रजिस्ट्रेशन कर रही महिला लोगों से अभद्रता से बात कर ते हुए देखा गया जब पत्रकार सनत दिक्षित की वाइफपत्नी का नंबर जब आया तो पत्रकार के लिए रिक्वेस्ट पर अगले ने 2 महीने बाद का नंबर देना वो कहा और कहा की मैं इतनी इमरजेंसी देख कर खुद बीमार हो जाती हूं हो जाऊंगी मैं घर जा रही हूं जिसके बाद सीएमओ आर के चौधरी से बात करने पर उन्हें आज का नंबर तो दिला दिया लेकिन पत्नी के रक्तस्राव को देखते हुए सनत दीक्षित ने जब डॉक्टर से रिक्वेस्ट की तो डॉक्टर ने कहा कि आप लोग माइक लेकर सिर्फ डराते हैं और हम लोगों को परेशान करते हैं और बाहर भगा दिया जबकि महिला अभी भी अस्पताल में बैठी अपने नंबर का इंतजार कर रही है